सांसद विधायक ने किया बर्तनों का वितरण (133 ग्रामो को मिलेंगे कार्यक्रम हेतु बर्तन)

RAKESH SONI

सांसद विधायक ने किया बर्तनों का वितरण

(133 ग्रामो को मिलेंगे कार्यक्रम हेतु बर्तन)

भैंसदेही। जनपद क्षेत्र भैंसदेही के अंतर्गत आने वाले 133 ग्रामो के लिए आदिवासी परिवारों को सामाजिक,धार्मिक आवश्यक संस्कार हेतु बुधवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद डीडी उइके के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय विधायक धरमुसिंग सिरसाम,जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय मावस्कर,जनपद उपाध्यक्ष दिनेश वागद्रे के विशेष आतिथ्य तथा भाजपा एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति के बीच बर्तन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जनपद पंचायत भैंसदेही द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से किया गया इस मौके पर जनपद अध्यक्ष संजय मावस्कर ने कहा कि आदिवासी परिवारों में कार्यक्रम को लेकर बर्तन हेतु भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था हम सभी आदिवासियों की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री मदद योजना के लिए धन्यवाद देते है।पूर्व नपा अध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर ने कहा कि इस योजना के तहत आदिवासी भाइयो को किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के लिए बर्तनों को लेकर भटकना नही पड़ेगा पंचायत के माध्यम से निःशुल्क बर्तन इन्हें कार्यक्रम हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे उन्होंने कहा कि वेक्सीनेसन में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे है केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश के शिवराज जी की नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस से वेक्सीनेसन को लेकर महाअभियान चलाया जा रहा वेक्सीनेसन के लिए सभी को हम सब मिलकर प्रेरित करे।भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रदीपसिंह ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि आदिवासी भाइयो के लिए मुख्यमंत्री महोदय की सोच का परिणाम है कि मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत गाँव गाँव बर्तन उपलब्ध प्रदेश सरकार करवा रही है इसकी रख रखाव की व्यवस्था अच्छी होना चाहिए ताकि लंबे समय तक इस योजना का लाभ आदिवासी परिवारों को कार्यक्रम हेतु मिलता रहे।क्षेत्रीय विधायक धरमुसिंग सिरसाम ने कहा कि प्रदेश में जब कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार थी तब समस्त विधायको ने आदिवासी परिवारों के लिए कार्यक्रम हेतु बर्तनों का प्रस्ताव रखा था इस योजना को लागू करने के लिए हम मध्यप्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते है।बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डीडी उइके ने कहा कि आदिवासी ग्रामो में छोटे से बड़े कार्यक्रम को लेकर बर्तनों को एकत्र करने में कठिनाइयां उत्पन्न होती थी मुख्यमंत्री मदद योजना के चलते जो बर्तन वितरित किये जा रहै है ये योजना आदिवासी भाईयो के लिए वरदान साबित होगी सांसद श्री उइके ने आगे कहा कि कोरोना महामारी से मुक्त होने के लिए वेक्सीन लेना अनिवार्य है इसीलिए वेक्सीनेसन का महाभियान भाजपा सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जो लोग वेक्सीन न लगाने के लिए भ्रमित कर रहे है वे भी वेक्सीन लगाकर भ्रामक प्रचार कर रहे है यह बात जनता को समझना चाहिए।इस कार्यक्रम में पूर्व नपा उपाध्यक्ष ऋषभदास सावरकर,पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष मनीष सोलंकी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनयशंकर पाठक,कांग्रेस किसान मोर्चा अध्यक्ष पिंकी तिवारी,भाजपा मंडल महामंत्री केसर लोखंडे,दिलीप घोरे,भाजपा नेता ब्रह्मदेव पटेल,प्रमोद महाले,राजू कुंभारे,कल्लू राठौर,देवीदास खाड़े,अकरम खान,डॉ अभिषेक मिसर, संदीप मालवीय,बबलू पंडागरे,योगेश सोनी,युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल,महामंत्री रवि महाले,दिनेश कोसे,दिनेश नरवरे,आशु मालवीय,विक्की जैन,शंकर राय,उमेश डडोरे,जनपद सदस्य रम्मू बेले सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।अधिकारियों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरेंद्र रघुवंशी,तहसीलदार नरेश राजपूत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जीसी सिंह,एसडीओपी एससी बोहित,थाना प्रभारी तरन्नुम खान सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर द्वारा किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!