सांसद दुर्गा दास उईके ने गायत्री शक्तिपीठ रानीपुर शोभापुर पाथाखेड़ा का दौरा कर सारणी पहुंचे किया लक्ष्मी तरु के पौधे का रोपण

RAKESH SONI

सांसद दुर्गा दास उईके ने गायत्री शक्तिपीठ रानीपुर शोभापुर पाथाखेड़ा का दौरा कर सारणी पहुंचे किया लक्ष्मी तरु के पौधे का रोपण

सारणी।स्थानीय बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय दुर्गादास उइके जी ने रविवार को जिले के विविध गायत्री शक्तिपीठों का दौरा किया जिसके अंतर्गत रानीपुर,शोभापुर, पाथाखेड़ा होते हुए वे गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में भी पधारे उन्होंने बताया कि वे राजनीति में प्रवेश के पूर्व लंबे समय से गायत्री परिवार से जुड़े रहे हैं सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते हुए सभी नागरिकों के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचे हैं लॉक डाउन के कारण वे चाहते हुए भी सभी के प्रति आभार प्रकट करने आ नहीं पाए थे अतः वे सभी से मिलने के लिए उपस्थित हुए हैं और यथाशक्ति सामाजिक कार्यों को निष्ठा पूर्वक पूरा करेंगे इस अवसर पर उन्होंने प्रज्ञा पीठ परिसर के नवनिर्मित साधना कक्ष देव मंच में भी पूजन करने के पश्चात सांसद महोदय के द्वारा लक्ष्मी तरु के पौधों का रोपण भी गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी के श्रीराम उपवन में किया गया

 सारणी के गायत्री परिजनों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उनके साथ गायत्री परिवार के जिला समिति प्रमुख डॉ कैलाश वर्मा, श्री दीपक मालवीय श्री रविशंकर पारखे व अन्य जिला समन्वयक समिति सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए. और गायत्री परिवार सारणी के भी गायत्री परिवार संरक्षक श्री सी एम बेले मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री गुलाबराव पांसे समस्त ट्रस्ट मंडल सदस्य गण युवा प्रज्ञा मंडल महिला मंडल के सदस्य व गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी से जुड़े हुए कार्यकर्ता भाई-बहन मौजूद थे.

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!