सांसद डीडी उइके एवं विधयक डॉ पण्डागरे ने किया 2.50 करोड़ के सब स्टेशन का लोकार्पण
बिजली से रोशन हुए पाठखेड़ा के 3वार्ड
सारनी। वर्षो से बिजली की समस्या से जूझ रहे पाथाखेड़ा के 3 वार्ड के रहवासियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। सांसद दुर्गादास उइके एवं विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने बुधवार को पाथाखेड़ा में 2.50 करोड़ की लागत से निर्मित सबस्टेशन का लोकार्पण किया। नगरपालिका निधि से स्थापित इस सब स्टेशन के लोकार्पण अवसर पर नपा अध्यक्ष आशा भारती नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल सहित सभी पार्षद मौजूद थे। इस सब स्टेशन से फिलहाल पाथाखेड़ा के वार्ड क्रमांक 26,27 एवं 28 में बिजली आपूर्ति की जाएगी।
गौरतलब है कि पाथाखेड़ा में डब्लू सी एल की भूमि होने के कारण सब स्टेशन स्थापित करने में कई प्रकार के अवरोध आ रहे थे। विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने कलेक्टर से लगातार चर्चा कर भूमि सबंधी विवाद का निराकरण कराया। नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुखः सचिव से मिलकर राज्य शासन से योजना की मंजूरी दिलवाई। सांसद दुर्गादास उइके एवं विधायक डॉ पण्डागरे लगातार प्रयास कर डब्लू सी एल से नगरपालिका को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाया। सांसद विधायक एवं नगरपालिका परिषद के संयुक्त प्रयास से एक साल के भीतर ही सब स्टेशन स्थापना का कार्य पूर्ण हो गया।
सांसद श्री उइके एवं विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने वार्ड क्रमांक 36 में 40 लाख की लागत से बिछाए गए विद्युत लाइन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह,जिला मंत्री रणजीत सिंह,सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट,सुधा चन्द्रा,किशोर वरदे,प्रकाश शिवहरे,शिबू सिंह,रवि देशमुख,कृष्णा साहू,सुनील अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।