सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं सर्वोत्तम समूह पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
बैतूल।सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत मूल्यांकन वर्ष 2020-21 में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों एवं कृषक समूहों से 14 अगस्त 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदनकर्ता कृषक आवेदन फार्म वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नॉलॉजी मैनेजर आत्मा कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री केपी भगत ने बताया कि एक बार सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार (विकासखंड/जिला/राज्य/समूह) प्राप्त प्रविष्टि आगामी 7 वर्षों तक प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं की जाएगी। आवेदन पत्र आवेदक कृषक द्वारा पूर्ण रूप से भरा जाना एवं आवश्यक दस्तावेज मय फोटोग्राफ्स संलग्न करना आवश्यक है। आवेदन पत्र बंद लिफाफे में ब्लॉक टेक्नालॉजी मैनेजर आत्मा कार्यालय में 14 अगस्त 2021 तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्रस्तुत आवेदनों एवं अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
श्री भगत ने बताया कि सर्वोत्तम विकासखंड स्तरीय कृषक पुरस्कार के तहत 50 (प्रत्येक विकासखंड से 5) पुरस्कार दिए जाएंगे, पुरस्कार राशि 10 हजार रूपए है। इसी तरह सर्वोत्तम जिला स्तरीय पुरस्कार के तहत दस पुरस्कार दिए जाएंगे, पुरस्कार राशि 25 हजार रूपए है। सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार के तहत 5 पुरस्कार दिए जाएंग, पुरस्कार राशि 20 हजार रूपए है। राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के तहत एक पुरस्कार (राज्य स्तर पर गठित समिति के अनुमोदन उपरांत) दिया जाएगा, जिसकी पुरस्कार राशि 50 हजार रूपए है।