सर्पमित्र की सेवा को नमन है:वी के पालीवाल रक्षकों के रक्षक दिलीप चौकीकर का सम्मान वाधवा फैन्स ग्रुप ने किया सर्प पकड़ने की स्टीक भेंट कर सम्मान किया

RAKESH SONI

सर्पमित्र की सेवा को नमन है:वी के पालीवाल

रक्षकों के रक्षक दिलीप चौकीकर का सम्मान वाधवा फैन्स ग्रुप ने किया
सर्प पकड़ने की स्टीक भेंट कर सम्मान किया

आमला। अपने लिये तो सभी जीते है लेकिन दूसरों की हिफाजत के लिये अपनी जान को दांव पर लगाना सबसे बड़ी सेवा है।इस सेवा को हम नमन करते है इस आशय के विचार वी के पालीवाल स्टेशन प्रबंधक आमला ने सम्मान समारोह में व्यक्त किये।अवसर था आमला के प्रमुख समाजसेवी सर्पमित्र दिलीप चौकिकर के सम्मान का।रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर वी के पालीवाल स्टेशन प्रबंधक आमला।विशेष अतिथि के तौर पर आर के बनकर थाना प्रभारी आर पी एफ आमला,डॉ बी पी चौरिया पूर्व बी एम ओ आमला,वी के सूर्यवंशी एस एस ई आमला,एस एल डेहरिया सी टी आई आमला,किशोर शर्मा,मीना करोले, उषा सक्सेना समाजसेवी, अनिल सोनी पटेल ब्यापारी संघ आमला।मनोज वाधवा समाजसेवी आमला,देवेंद्र पप्पू राजपूत,तरुण मान्धाता,मुस्तु भाई,नरेश भावसार,पत्रकार पंकज अग्रवाल,सुमित महतकर,नितिन खातरकर,मनोज कश्यप,बाला जैन मनोज विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम वाधवा फैन्स ग्रुप आमला के तत्वाधान में आयोजित हुआ था।स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए समाजसेवी मनोज वाधवा ने कहा कि आज हम ऐसे समाजसेवी का सम्मान कर रहे है जो रक्षकों के रक्षक है दिलीप चौकीकर सर्प से हमारी रक्षा करते है सूचना पाते ही सर्प को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ आते है।इस प्रकार ये हमारी भी रक्षा करते है और उस सर्प को सुरक्षित छोड़ कर उसकी भी रक्षा करते है।उल्लेखनीय है कि सर्प पकड़ने पर लोगो द्वारा जो भी सम्मान राशि उन्हें प्राप्त होती है उस राशि को वे गौशाला निर्माण हेतु दान कर देते है।हम आज उन्हें ये सर्प पकड़ने की स्टीक सम्मान स्वरूप भेंट कर रहे है जिससे ये और सुगमता से अपने कार्य को अंजाम दे सकेंगे।अपने उद्बोधन में आर के बनकर ने कहा कि दिलीप चौकीकर की सेवा भावना की हम प्रशंसा करते है और वाधवा फैन्स ग्रुप द्वारा इस प्रकार के आयोजनों से ऊर्जा का संचार होता है और हमे अधिक समाजसेवी कार्य करने की प्रेरणा देता है।अपने उद्बोधन में डॉ बी पी चौरिया ने कहा कि वाधवा फैन्स ग्रुप ने सेवा की एक नई मिसाल कायम की है दिलीप चौकीकर का कार्य अद्वितीय है हम ह्रदय की गहराइयों से इनका सम्मान करते है।वक्ताओं ने इस अवसर पर श्री हनुमान महावीर गौशाला के कार्यो की सराहना की ओर गोशाला निर्माण में उसके छत निर्माण में एक एक शीट प्रदाय करने की बात भी कही।ज्ञात हो कि मूक पशुओं के हितार्थ जन सहयोग से इस गौशाला का निर्माण हो रहा है।कार्यक्रम के अंत मे गौशाला परिवार और वाधवा फैन्स ग्रुप के तरुण मांधाता का जन्मदिन केक काटकर सभी ने मनाया और शुभकामनाए दी।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वी के सूर्यवंशी ने किया और संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया।साथ ही कोरोना से बचाव हेतु वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के शानदार गीत गाने वाले कलाकार सुमित महतकर का भी सभी ने सम्मान किया। वही उपस्थित दिव्यांग संगठन की ललिता जी द्वारा बनाये गए मास्क सभी ने खरीद कर उनका उत्साह बढ़ाया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!