जिला सहकारी बैंक शाहपुर 600 रुपए पेंशन को लेकर बुजुर्गों को होना पड़ा दिन भर परेशान
शाहपुर। जिला सहकारी बैंक मर्यादित शाहपुर की घटना ₹600 पेंशन के लिए बुजुर्ग को दिन भर परेशान होने के बाद कह दिया कि आप अपनी नई पासबुक बनाओ उसका आवेदन दो उसके बाद पैसा निकलेगा बरबतपुर निवासी बीकन राव पटेल के साथ आज यह घटना घटी जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी₹600 महीने की पेंशन पाने वाले बुजुर्गों को परेशान कर रहे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं होती और उन्हें दिनभर बिठा के रखा जाता है 80 साल के बुजुर्ग के साथ आज यह घटना घटी है इसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए पासबुक भर भी गई हो तो जब 29 तारीख को पेंशन डल गई है तो पैसा निकालने में क्या दिक्कत जनता दल यूनाइटेड इस मामले को लेकर कार्रवाई की मांग करती है:-विनोद मालवीय प्रधान महासचिव जनता दल यूनाइटेड। जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारियों ने बुजुर्ग के साथ हुई घटना की निंदा कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की: प्रदेश सचिव शेर मुहम्मद चौहान एवं बैतूल जिला अध्यक्ष आर के सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार ।
जदयू-घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष आशीष उघड़े:- कोरोना की इस महामारी में आई भयावह जीवन यापन की स्थिति में युवा से लेकर आम जन सभी परेशान है ऐसी परिस्थितियों को देख कर सरकार और अधिकारियों को जनता की सुगमता के विषय मे जमीनी स्तर पर निर्णय लेना होगा और जहाँ बुजुर्गों ओर महिलाओं की बात सामने आए तो प्राथमिकता से कार्य करना आवश्यक है।