समूचे जिले में पैनी नजर रखें अधिकारी
बैतूल कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत अधिकारियों को समूचे जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहरों एवं गांवों में बाहर से आने वाले लोगों की बारीकी से जानकारी संकलित की जाए। साथ ही ऐसे लोगों को निर्धारित अवधि के लिए क्वारेंटाइन कराया जाए। क्वारेंटाइन व्यक्ति बाहर न निकलें, यह भी आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए। सभी स्थानों पर कोरोना बचाव गाइडलाइन का पालन भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो।
Advertisements
Advertisements