समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को बांटे उपकरण

RAKESH SONI

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को बांटे उपकरण

आमला।समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र आमला में किया गया । विकासखंड स्तर पर 08/01/2021 को चिकित्सीय मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हांकन षिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें एलएमको जबलपुर के चिकित्सों द्वारा 34 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हांकित किया गया था। उन्ही 34 बच्चों को उपकरण वितरण षिविर में बुलाया गया था। सभी बच्चों को चिन्हांकित उपकरण (सीपीचेयर-03, श्रवणयंत्र-10, व्हीलचेयर-06, केलीपर्स-13, रोलेटर-06, एमएसआईडी किट-10) वितरित किये गये। एलएमको जबलपुर से आये चिकित्सक दल सुश्री सृष्टि शुक्ला, श्री नितेष, श्री रॉची द्वारा उपकरण चिन्हाकित बच्चों एवं पालकों को प्रषिक्षित कर उपकरण वितरित किये।   

  षिविर में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री नरेन्द्र गढे़कर जिला उपाध्यक्ष, श्री रामकिषोर देषमुख नगर मंडल अध्यक्ष, श्री प्रदीप ठाकुर, श्री अषोक नागले, श्री राजेष पंडोले, श्री मुन्नालाल मालवीय, श्री राकेष धामोड़े (पार्षद) एवं जिला षिक्षा केन्द्र बैतूल से श्रीमती रेखा कापसे (जेण्डर समन्वयक) श्री अखिलेष खातरकर जिला लेखापाल, जनपद षिक्षा केन्द्र आमला से विकासखंड षिक्षा अधिकारी श्री वाई.आर.झरबड़े, श्री मनीष धोटे बीआरसीसी, अकादमिक समन्वयक श्री बी.एल.उइके, श्री गणेष डोंगरे, श्री अषोक धुर्वे, श्रीमती मीनाक्षी धोटे, श्री बी.आर.इवने, एमआरसी श्री सुकदेव बनखेड़े, लेखापाल श्री संतोष पाण्डेय,एमआईएस समन्वयक श्री संतोष षिवणकर, जनषिक्षक श्री साहेबराव कोसे, डाटा आपरेटर श्री नदंकिषोर डहारे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!