सभी उचित मूल्य की दुकानों पर ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ अन्न उत्सव की तैयारियां समय पर पूर्ण करें- कलेक्टर

RAKESH SONI

सभी उचित मूल्य की दुकानों पर ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ अन्न उत्सव की तैयारियां समय पर पूर्ण करें- कलेक्टर

जिले की 637 दुकानों पर किया जाएगा 7 अगस्त को थैले में राशन वितरण

बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ अन्न उत्सव की तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 7 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। सभी उचित मूल्य की दुकानों को सुसज्जित किया जाए और उत्सव का माहौल बनाते हुए हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों का स्वागत भी किया जाए। सभी उचित मूल्य की दुकानों पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव कार्यक्रम के अवलोकन हेतु टीवी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, टेंट-कुर्सी इत्यादि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

गुरुवार को कार्यक्रम के आयोजन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अन्न उत्सव कार्यक्रम की मॉनीटरिंग करें। नोडल अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करवाया जाए। उचित मूल्य की दुकान से संबंधित प्रबंधक/विक्रेता अपने क्षेत्र की दुकान के हितग्राहियों को थैला/बेग के माध्यम से राशन वितरण कराने की सुविधा सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एके कुजूर ने बताया कि 7 अगस्त को जिले में अन्न उत्सव का कार्यक्रम प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा। यह कार्यक्रम जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों में नियत समय पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले की कुल 637 उचित मूल्य की दुकानों की साफ-सफाई की जाकर रंगाई-पुताई करा दी गई है। साथ ही यहां नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की जा चुकी है। इन अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिले की सभी उचित मूल्य की दुकानों मुख्य अतिथि मनोनयन किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

इन उचित मूल्य की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का माह अगस्त 2021 का राशन भी पहुंचा दिया गया है। जिले की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर प्रत्येक दुकान में 100 हितग्राहियों के मान से थैले/बेग प्रदाय किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, आपूर्ति विभाग के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!