सतपुड़ा आई टी आई वर्चुअल मीटिंग में शामिल होंगे जल प्रहरी नागर
बैतूल:- लॉकडाउन में जागरूकता के तौर पर घर पर ही बैठ कर मोटिवेशन के तौर पर वर्चुअल मीटिंग के जरिये डॉक्टर समाज सेवी विषय पारंगत लोगो को जोड़कर छात्रो से रूबरू कराया जाता है
सतपुड़ा आईटीआई के प्राचार्य लोकेश अड़लक ने बताया कि इस कोरोना महामारी में हुए लॉक डाउन का सही उपयोग करने के लिए विभिन्न विषयों में पारंगत अनुभवी लोगो से छात्रो को वर्चुअल मीटिंग में शामिल करकर उन्हें जागरूक और सकारात्मकता की ओर कदम बढ़ा रहे है
पिछले सप्ताह डॉ सौरभ कोसे पंजाब से व्यक्तिगत स्वच्छता पर तथा इस सप्ताह 19 मई बुधवार को शाम 4 बजे मोहन नागर जल प्रहरी जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्मनित लेखक समाजसेवी पर्यावरण संरक्षक है और से कोरोना काल मे प्रभावित जीवन और पढ़ाई पर चर्चा रखी गई है मोहन नागर जी की पूरे प्रकृति पुत्र के नाम से जाने जाते है जैसे उनके काम बोरी बंधन गंगा अवतरण या सतपुड़ा जलाशय की सफाई हो या गौशाला निर्माण हो कई उदाहरण उनके देखने को मिलते है प्राचार्य लोकेश अड़लक का कहना है कि इच्छुक व्यक्ति भी इसमें शामिल हो सकते है और इन सभी मीटिंग का फायदा ले सकते है सतपुड़ा आईटीआई की यह पहल निशिचित ही अनुकरणीय हैl