सतपुड़ा आईटीआई सारणी मे कबाड़ से जुगाड़ का प्रोजेक्ट एक्सिबिशन 

RAKESH SONI

सतपुड़ा आईटीआई सारणी मे कबाड़ से जुगाड़ का प्रोजेक्ट एक्सिबिशन 

सारनी। आज के समय के छात्र उत्कृष्ट दिमाग लिए हुए है तकनीकी के इस जमाने मे वे समय से कदम से कदम मिलाकर चल रहे है इसी बात का ख्याल रखते हुए सतपुड़ा आईटीआई सलैया में *कबाड़ से जुगाड़* प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर श्री वी एन झरबड़े एवम श्री विश्वकर्मा मौजूद रहे |
इस दौरान डॉक्टर झरबड़े ने कहा कि इस प्रकार से कबाड़ से जुगाड़ एक बहुत ही अच्छा प्रयास है इसके माध्यम से छात्रो के दिमाग खुलते है और तकनीकी की ओर अग्रसर होते है
संस्था के प्राचार्य लोकेश अड़लक ने बताया कि

यह *कबाड़ से जुगाड़* का फेज 1 है इस तरह से और भी प्रोजेक्ट बनते रहेंगे और छात्रो को इसी तरह से प्रेरित करते रहेंगे
छात्रो के ग्रुप ए पी जे अब्दुल कलाम सी वी रमन विक्रम साराभाई इत्यदि ग्रुपो ने
प्रोजेक्ट में विंड पावर प्लांट हाइडल पावर प्लान वेल्डिंग मशीन आईटीआई का मॉडल इलेक्ट्रिक बेल आदि कई सारे प्रोजेक्ट कबाड़ से जुगाड़ करके बनाये गए
इस दौरान संस्था के शिक्षक अनुराग यादव भावेश मालवी वर्षा चौकीकर अरविंद अतुलकर मुकेश परते मौजूद रहे|

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!