सतपुड़ा व्यापारी संघ सारणी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर नगर पालिका सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
सारनी।सतपुड़ा व्यापारी संघ सारनी के व्यापारियों ने शॉपिंग सेंटर दुकानो से जुड़ी समस्याओं को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सोपा। सतपुड़ा व्यापारी संघ ने अध्यक्ष विनय मालवीय के नेतृत्व में सारनी के व्यापारीयो ने अपनी दुकानों से सम्बंधित समस्याओं को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम को ज्ञापन सोपा ।विनय मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि शॉपिंग सेंटर सारनी के फ़ोटो स्टूडियो लाइन शॉपिंग सेंटर सारनी एरिया में बारिश के दिनों में भारी बारिश होने पर फ़ोटो स्टूडियो लाइन के दोनों तरफ की दुकानों में बारिश का पानी दुकानो में घुस जाता है।जिससे दुकानदार व्यापारी गणों को हर वर्ष की वारिस में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, जिससे निजात पाने के लिए उस क्षेत्र में दुकानों के दोनों तरफ कवर्ड नाली बनाने की मांग,पेविंग व्लाक लगाने की मांग,एवं सौंदर्यीकरण करने की मांग की गई है,यह कार्य का निमार्ण रोड के दोनों तरफ होने से पार्किंग व्यवस्था से भी छुटकारा मिल जाएगा । गौरतलब हैं कि शॉपिंग सेंटर फ़ोटो स्टूडियो चाल व अन्य जगहों पर इन मांगों को लेकर समस्त व्यापारियों ने चर्चा की ओर जल्द से जल्द उक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर पालिका अधिकारी से आग्रह कर उनको ज्ञापन दिया गया।इस अवसर पर वासुदेव कोसे, राहुल गीते, राजेश राठौर, शिव कुमार नायडू, प्रवीण साहू, पवन सपरा, राकेश राठोर, निर्माण डोंगरे, अतुल मालवीय व अन्य व्यापारीगणों ने ज्ञापन सौंपा ।