सतपुड़ा प्लांट में अन्नपूर्णा ट्रेडर्स द्वारा किया जा रहा है ठेका श्रमिकों का शोषण
सारनी:- बजरंग दल एवं अनुकंपा नियुक्ति संगठन द्वारा ठेका श्रमिकों के हित में उनके शोषण के खिलाफ मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया बजरंग दल विहिप के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज और अनुकंपा नियुक्ति संगठन के सचिव नीलेश त्रिपाठी ने बताया कि सतपुड़ा प्लांट में अन्नपूर्णा ट्रेडर्स द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण किया जा रहा है जबकि ऊर्जा मंत्री के सारणी प्रवास के दौरान अन्नपूर्णा ट्रेडर्स पर मजदूरों के शोषण के आरोप मैं धारा 420 लगाई गई अन्नपूर्णा ट्रेडर्स पर धारा 420 लगाने के बावजूद भी मजदूरों के शोषण का खेल उक्त फर्म द्वारा जारी है अन्नपूर्णा ट्रेडर्स द्वारा सिविल विभाग में लगभग 9 माह पूर्व कारपेंटर मेंटेनेंस का कार्य लगभग 35 परसेंट बिलो दर पर लिया गया उसके बाद वहां मजदूरों के शोषण का खेल शुरू हो गया उक्त कार्य में कार्यरत मजदूर महेश भरत बगाहे जगन्नाथ और राजकुमार ने बताया कि उन्हें कभी पीएफ नहीं दिया गया उन्हें कभी शासकीय दर से भुगतान नहीं किया गया उन्हें कभी उनके अकाउंट में पेमेंट नहीं दी गई और बताया कि पेमेंट मांगने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि काम खत्म हो गया है जब हमें प्लांट से पेमेंट मिलेगी तो हम तुम्हें पेमेंट करेंगे इसी फर्म के पास लगभग 2 साल पूर्व एबी टाइप में बाग बगीचों की देखरेख का कार्य भी था उस समय उस फर्म में वहां कार्यरत ठेका श्रमिक मंगू सब्बू लाल कुंदन नंदू आदि ने बताया कि उन्हें आज दिनांक तक अन्नपूर्णा ट्रेडर्स कंपनी द्वारा पीएफ की राशि नहीं दी गई और ना ही उन्हें उस समय शासकीय दर से भुगतान किया गया इसी फार्म द्वारा लगभग 3 वर्ष पूर्व एस हैंडलिंग प्लांट के o&m का काम कर रही मेल्को कंपनी द्वारा लेबर सप्लाई का कार्य ठेके पर लिया गया था उसमें भी 15 श्रमिकों का पीएफ आज दिनांक तक नहीं दिया गया है जिसकी शिकायत श्रमिकों द्वारा पूर्व में भी मुख्य अभियंता एवं श्रम कल्याण अधिकारी को की गई थी जिस पर कार्रवाई नहीं हुई
संगठनों द्वारा मुख्य अभियंता से यह भी मांग की गई कि जब तक अन्नपूर्णा ट्रेडर्स पर 420 की धारा लगी हुई है तब तक उक्त फर्म के ठेकेदार अशोक अग्रवाल का गेट पास निरस्त किया जाए जैसा कि सभी के साथ होता है
उक्त विषयों को लेकर तत्काल कार्रवाई करवाने के संबंध में मुख्य अभियंता को आज ज्ञापन सौंपा गया
इस अवसर पर बजरंग दल नगर संयोजक विजय पढ लक और अनुकंपा नियुक्ति संघर्ष संगठन के सह सचिव अजय भंडारी भी उपस्थित रहे