सतपुड़ा प्लांट पहुंचा जांच दल
जिन ठेकेदारों पर लगी है धारा 420 उन पर होगी शीघ्र कठोर कार्रवाई
सारणी। मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के मुख्यालय शक्ति भवन जबलपुर से एक जांच दल सारणी पहुंचा एक दिवसीय इस जांच में 2 एजेंडे पर जांच की गई
सबसे महत्वपूर्ण यह था कि सारणी प्रवास के दौरान ऊर्जा मंत्री द्वारा जिन ठेकेदारों पर धारा 420 लगाई गई है उसमें अग्रिम कार्रवाई क्या की गई मामले की जांच करने आए सारणी प्लांट में पदस्थ रह चुके अतिरिक्त मुख्य अभियंता सिविल पी सी नीमारे ने बताया कि जिन ठेकेदारों पर मजदूरों के शोषण करने के कारण धारा 420 लगी है उसमें शासन प्रशासन द्वारा अभी तक क्या कार्रवाई की गई है इसकी विस्तृत जानकारी ली गई प्रबंधन इस विषय को गंभीरता से ले रहा है और हर पहलू की जांच कर रहा है इनमें से अगर किसी ठेकेदार के ऊपर मजदूरों के शोषण के और भी आरोप-प्रत्यारोप अगर लगे तो उसके लिए भी पुनः जांच दल गठित कर जांच कराई जाएगी एवं नियमानुसार कठोर कार्रवाई प्रबंधन द्वारा भी की जाएगी एवं नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी कर्मचारियों के आवास में डामर कोडिंग के कार्य में भी मजदूरों के शोषण एवं कार्य में अनियमितताओं की जानकारी प्राप्त हुई है संभवतः जल्दी ही उस विषय को लेकर भी जांच दल गठित कर जांच कराई जाएगी मजदूरों का शोषण गंभीर अपराध की श्रेणी में है इधर आवासी कॉलोनी में जहां डामर कोडिंग का काम चल रहा था जांच दल आने की सूचना प्राप्त होने पर वह कार्य आज दिनभर बंद रहा एवं वहां से मजदूर भी नदारद रहे ऐसे में उक्त कार्य में गड़बड़ी होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है