सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का नाम बदलने के लिए दिया ज्ञापन।
शाहपुर। राजा भभूत सिंह गौरव समिति मध्यप्रदेश जनजाति गौरव सप्ताह पूरे प्रदेश में संगठन के साथ मनाया जा रहा है और इसी में निमित्त समिति के सदस्यों द्वारा प्रशासन से यह अपील की गई कि राजा भभूत सिंह जो कि प्रदेश के महान क्रांतिकारी थे जिसके समर्पण एवं त्यागो को समाज भुला नहीं सकता इसीलिए समिति सरकार से यह अपील करती है कि सतपुरा टाइगर रिजर्व का नाम क्षेत्र के गौरव पुरुष महान क्रांतिकारी जनजाति समाज के वीर (राजा भभूत सिंह टाइगर
रिज़र्व)
के नाम से करें जिससे समाज उनके द्वारा किए गए समाज सुधार एवं देश हित के कार्यों के बारे में जान सके। आज दिनांक 13.12 .2021 को राजा भभूत सिंग के बैनर तले ज्ञापन दिया गया जिसमें ऋषि राज परिहार ,अविनाश प्रधान देवेंद्र धुर्वे भावेश चढ़ोकार अभिषेक धोटे मानिक कुमरे मनीष चौरे रूपेश पवार संकेत मालवीय एवं अन्य लोग उपस्थित थे