संस्कार भारती ने किया भारत माता पूजन।
सारनी । संस्कार भारती बैतुल जिले का दूसरा कार्यक्रम सारनी मे सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया । संस्कार भारती के सभी पदाधिकारियों सहित सदस्य उपस्थित थे । कार्यक्रम के शुरुआत में संस्कार भारती बैतुल के अंबादास सूने, पुष्पलता बारंगे,कल्पना सोनी ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता पूजन किया।संस्कार भारती की जानकारी देतें हुए अंबादास सूने ने बताया कि हमारे मुख्य रूप से छः उत्सव है । संस्कार भारती की स्थापना 1981 मे गोरखपुर में पद्मश्री डाक्टर वाकणकर ने की थी । आज सभी प्रांतों में संस्कार भारती की ईकाई कार्यरत हैं ।मंत्री पुष्पलता बारंगे ने सभी को संगठित होकर राष्ट्र हित में कार्य करने की बात कही ।आपने देश की वर्तमान परिस्थिति में हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए मातृ शक्ति को समय निकाल कर सहयोग करने की बात कही । भू अलंकरण विधा प्रमुख कल्पना सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये ओर अमृत महोत्सव के निमित्त सुंदर रंगोली बनाई। इस मौके पर दीपक वर्मा, पी एन बारंगे,मनीष सिंह चौहान, संतोष प्रजापति, मुकेश सोनी, मोतीराम जवने,सतीश कुमार,मंशा बारंगे उपस्थित थे ।