संस्कार भारती द्वारा आगामी साहित्य संगोष्ठी को लेकर बैठक सम्पन्न
सारनी:- संस्कार भारती कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में लगातार भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी विशेष पहचान बना रहा है । हमें अपने संगठन के उद्देश्य के अनुरूप अधिक से अधिक कला-साधकों, साहित्यकारों और सृजनात्मक प्रतिभाओं को मंच से जोड़ने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। उक्त विचार संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत की मंत्री संगठन अनीता करकरे ने आगामी 19 जून को होने वाली वर्चुअल साहित्य संगोष्ठी की तैयारी के संबंध में आयोजित आन लाइन बैठक में कहीं। उल्लेखनीय है कि संस्कार भारती भोपाल ईकाई के साहित्य विधा द्वारा आन लाइन बैठक आयोजित की गई । अनीता ताई ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को साहित्य संगोष्ठी होगी, जिसमें हर बार दो अलग कृतियों पर परिचयात्मक चर्चा होगी और एक वरिष्ठ साहित्यकार का उद्बोधन होगा। बैठक में जुलाई माह के पहले पखवाड़े तक होने वाली संगोष्ठियों की रूपरेखा भी बनाई गई। आन लाइन बैठक में मध्य भारत प्रांत के सह महामंत्री मोतीलाल कुशवाह , सारनी ईकाई के अध्यक्ष अंबादास सूने, राजवीर खुराना, दुर्गा मिश्रा, आरती तिवारी, कुमकुम गुप्ता प्रांतीय साहित्य विधा प्रमुख भोपाल, सारनी ईकाई के साहित्य विधा प्रमुख राजेन्द्र तिवारी सहित अन्य सदस्य सम्मिलित हुए । आन लाइन बैठक का संचालन किया दुर्गा मिश्रा ने किया ।