संविधान दिवस पर बाबा साहब को याद कर 26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
स्वामी विवेकानंद विचार मंच ने किया शॉपिंग सेंटर में कार्यक्रम
सारनी:- स्वामी विवेकानंद विचार मंच सारनी के कार्यकर्ताओं ने शाम 6 बजे शॉपिंग सेंटर सारनी डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यर्पण कर सँविधान दिवस की 72वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर जय स्तम्भ चौक में मौन रैली निकालकर 26/11 आतंकवादी हमले में हुए शहीद वीर सेनिको को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
स्वामी विवेकानंद विचार मंच के सदस्य युवा समाजसेवी रंजीत डोंगरे ने कार्यकम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद विचार के वरिष्ठ युवा मातृशक्ति व समाजसेवीगणों ने शापिंग सेंटर सारनी भारतरत्न डॉ भीमराव बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित करके सँविधान दिवस की 72वीं वर्षगांठ मनाई गई। 26 नवम्बर को सविधान लागू हो लागू हो गया हमारे देश का सँविधान पूरे विश्व का मजबूत लोकतांत्रिक प्रजातरत्मकता का प्रतीक हैं ।विश्व को रास्ते दिखाने वाला हमारा संविधान जो कि भारत की एकता सम्प्रभुता अखंडता को दर्शाता है और देश के विभिन्न प्रकार के समाज जाति पंथ सम्प्रदाय वेशभूषा खान-पान रहन सहन को एकता के सूत्र में बांधे रखा है। सविधान में न्यायपालिका, व्यवस्थापिका ,कार्यपालिका, अनुच्छेद ,चाहे कानून व्यवस्था हो , नागरिक हो ,शिक्षा , महिलाओं का सम्मान, स्वास्थ्य सारे नियमो कानूनों अधिकारों का ऐसा समावेश है जिससे देश एक सूत्र में बंधा हुआ है। भारतीय सँविधान का हमसभी को सदैव सम्मान कर उसका पालन चाहिए। भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो देश को सबसे मजबूत और सर्वश्रेष्ठ सँविधान का निर्माण कर हमको अधिकार दिए उसके लिए हम सभी देशवासि उनको शत शत नमन करते हैं भारतीय सविधान दिवस अमर रहे, भारतमाता की जय भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे नारे लगाकर कर सँविधान दिवस को मनाया गया। वही दूसरी ओर 26/11 मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले में हुए शहीद वीर सेनिको पुलिस जवानों नागरिकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बताया गया की बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा से मोमबत्ती जलाकर 2 की पंक्तियों में मौन रहकर स्वामी विवेकानंद विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने रैली के माध्यम से शॉपिंग सेंटर से होकर जय स्तंभ चौक पहुचकर वहां 26 /11 मुंबई हमले में हुए शहीद वीर जांबाज सेनिको पुलिस जवानों , नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वीर शहीदों को याद करके उनके चरणों मे नमन किया । इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद विचार मंच के सदस्य वरिष्ठ समाज सेवी व्यापारी श्याम मदान , दशरथ डांगे , रघुनाथ मालवीय, रामस्वरूप सतवंशी, भोजराज परमार, निराकार सागर, दुर्गा पांसे, भारती सिन्दूर, आरती सोनी, माधब विश्वकर्मा , बालकराम यादव , शुभम राठौर, राकेश डोंगरे, मुकेश सोनी , प्रवीण सोनी, राहुल कापसे, विन्नी रॉय , मनीष धोटे, योगेश धोटे, राजीव सोनी, सूरज सोनी, सुनील पाटिल ,राहुल वर्मा, नवीन बिहारे, सौरभ सिंह, शुभम यादव आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।