संदिग्ध संक्रमित सेम्पल देने के बाद बाहर न घूमें- कलेक्टर
ऐसा करने पर हो सकती है कार्रवाई
संदिग्ध संक्रमित बाहर घूमते पाए जाने की सूचना कंट्रोल रूम में दी जाए
बैतूलl कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से संदिग्ध जो व्यक्ति अपना सेम्पल दे रहे हैं, उनको रिपोर्ट आने तक क्वारेंटाइन रहना जरूरी है। रिपोर्ट यदि पॉजिटिव पाई जाती है तब नियमानुसार नियत दिनों तक आवश्यक रूप से क्वारेंटाइन रहना होगा। उन्होंने कहा है कि ऐसी जानकारियां मिल रही हैं कि अनेक संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति सेम्पल देने के बाद सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों की जानकारी प्रशासनिक अमले द्वारा संकलित की जा रही है। उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है।
उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि उनके मोहल्ले-पड़ोस में यदि इस तरह का कोई व्यक्ति क्वारेंटाइन से बाहर घूमते पाए जाते हैं तो इसकी जानकारी कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07141-230098 पर दें।