संत गुणवंत महाराज युवा समिति ने पानी की टंकी और बाउंड्री वाल बनाने सौंपा ज्ञापन।

RAKESH SONI

संत गुणवंत महाराज युवा समिति ने पानी की टंकी और बाउंड्री वाल बनाने सौंपा ज्ञापन।

 

सारनी।  संत गुणवंत मंदिर प्रांगण में काफी संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं  मंदिर प्रांगण के ठीक बाजू में तथागत गौतम बुद्ध और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है  इस कारण समय-समय पर सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। गुणवंत मंदिर के  प्रांगण में पीने योग्य पानी के किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिससे विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही समिति के सदस्यों ने नगर पालिका परिषद सारणी से गुणवंत बाबा मंदिर के चारों ओर बाउंड्रीवॉल निर्माण की भी मांग की है जिससे मंदिर के प्रांगण को असामाजिक तत्वो और मंदिर के आसपास लगे वृक्षों की पशुओं से सुरक्षित रखा जा सके।  ज्ञापन में उपस्थित समिति अध्यक्ष अमन कैलाश वानखेड़े, सचिव नंदकिशोर सोनारे, सलाहकार संतोष चौकी कर और मीडिया प्रभारी आशीष खातरकर उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!