संतोष कैथवास बने कौंसिल के क्षेत्रीय महासचिव (महामंत्री)
सारनी। ऑल इंडिया एससी/ एसटी /ओबीसी एम्पलाईज को-आडि॔नेशन(कौंसिल) वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा क्षेत्र की नई कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें कौंसिल पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से नाम प्रस्तावित कर युवा, पत्रकार एवं समाजसेवी श्री संतोष कैथवास को क्षेत्रीय महासचिव के पद पर नियुक्ति दी गई है एवं अध्यक्ष पद पर श्री तुलसी चंदेलकर जी को पुनः पदभार दिया गया है यह नियुक्ति वेकोलि अध्यक्ष बी.एन.बरडे जी की अनुशंसा पर वेकोलि महासचिव संजय वाल्मीकि जी ने की है। कैथवास के नियुक्ति से एससी,एसटी कामगारों के ज्वलनशील मुद्दों को प्रबंधन के सामने उठाने बल मिलेगा नियुक्ति से बधाई देने वालों में सर्व श्री किशोर हारले ,संजय यादव, राकेश उपराले, राजपाल सिंधिया, देवीलाल पवार,ओम नागले, राजेश भारती, मनीष पंडोले, मनोज भारती, सुरेश उबनारे,केशोदास कापसे, धनराज यदुवंशी आदि।