संघर्ष समिति संघर्ष की राह पर :-डॉ कृष्णा मोदी

सारनी:-उद्योग बचाओ नगर बचाओ संघर्ष समिति की बैठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ कृष्णा मोदी के निवास पर दिनांक 27/2/2022 को दिन के 11 बजे समिति के संरक्षक डॉ कृष्णा मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि क्षेत्र को बचाने हेतु, 660 मेगावाट सुपर क्रिटिकल यूनिट एवं 2 कोयला खदान को शुरू करवाने में यहां के जनप्रतिनिधि असफल साबित हुए है । एक माह पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा यह भी कहा था कि किसी को भी आंदोलन करने की जरूरत नहीं है सारनी क्षेत्र की चिंता में करूंगा और क्षेत्र को उजड़ने नही दूंगा। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री बैतूल आए थे परंतु क्षेत्र को लेकर कोई बात नही हुई।
सारनी नगर पालिका में उपतहसील कार्यालय भी बंद है , सुखाडाना औद्योगिक नगरी का काम भी बंद है अन्य कोई उद्योग खोलने की भी कोई योजना नहीं है। इस हालत को देखते हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति एक माह के भीतर सारनी पाथाखेड़ा कालीमाई शोभापूर कॉलोनी में जनता को जागरूक एवं एकत्रित करेगी और सभी से चर्चा कर जनता की राय से भविष्य का कार्यक्रम बनाएगी। पहली आमसभा 6 मार्च सारनी डॉक्टर अंबेडकर के मूर्ति के समक्ष तथा उसके बाद प्रति सप्ताह आम सभा क्षेत्र पाथाखेड़ा, शोभापुर में आमसभा होगी । उसमे निर्णय लिया जाएगा की भविष्य में जीवन जीने के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने का पानी ,बिजली, बदहाल सड़क आदि पर भी विचार होगा।
बैठक में राकेश महाले,सूरज तिवारी, अय्यूब अंसारी, अजय सोनी, विजयराम, शमशेर आलम,हाजी ए एस के कुरेशी, डॉ जाकिर शेख पत्रकार, किशोर चौहान आदि उपस्थित थे।