श्रमिक आदिवासी संगठन के राजेंद्र अग्रवाल ने 26 मजदूरों को भोजन कराया।
बैतूल । शाहपुर श्रमिक आदिवासी संगठन ने सहयोग किया श्रमिक आदिवासी भाइयों का।आज दिन
बुधवार 15 दिसंबर 2021 को 26 मजदूर जो ग्राम भंडार पानी से बेंगलुरु मजदूरी के लिए गए थे। उनके भुगतान को 2 वर्ष हो चुके हैं। जगत राम ने बताया की हम सोमवार 13 दिसंबर 2021 से तहसील कार्यालय शाहपुर के बाजू में खेड़ापति माई मंदिर के प्रांगण में रुके हुए हैं और हमारी कोई भी मदद नहीं कर रहा है। ऐसे में श्रमिक आदिवासी संगठन के राजेंद्र अग्रवाल ने इनकी मदद की। और आज एसडीएम साहब को पुनः आवेदन देकर इन श्रमिकों की समस्याओं को बताया। और शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी द्वारा उनके भुगतान के संबंध में कहां गया । कि वह इस संबंध में जल्दी से जल्द कार्यवाही करेंगे । आज जगत राम ने बताया कि वह अपने ग्राम पुनः भंडार पानी पैदल वापस जा रहे हैं। और उन्होंने कहा अगर शासन प्रशासन उनकी कोई मदद नहीं करता है । तो वे इस समय होने वाले पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। और वोट नहीं डालेंगे।