श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जारी की ब्लाक अध्यक्ष की सुचि
ब्लाक अध्यक्ष के नामो की घोषणा
सारनी। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई ने 7 ब्लाक अध्यक्ष के नामों की घोषणा की है। संघ के जिला महासचिव विवेक सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया,मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी, महासचिव सुनील त्रिपाठी एवं संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान,महासचिव विशाल बतरा की सहमति एवं जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह की अनुशंसा से जिले के 7 ब्लाक अध्यक्ष के नामों की घोषणा की है। जिला महासचिव श्री भदौरिया ने कहा कि बैतूल ब्लाक अमित पंवार,सारनी ब्लाक अध्यक्ष छविनाथ भारद्वाज,शाहपुर ब्लाक अध्यक्ष आशीष राठौर, भैसदेही ब्लाक अध्यक्ष विनोद कनाठे,घोड़ाडोंगरी ब्लाक अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, आठनेर ब्लाक अध्यक्ष गौरीशंकर आर्य,आमला ब्लाक अध्यक्ष
नितिन देशमुख को बनाया गया है। श्री भदौरिया ने कहा कि जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह की अनुशंसा पर जिले के अन्य ब्लाकों में जल्द ही ब्लाक अध्यक्ष के नामों की घोषणा की जायेगी। सभी नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष को बधाई देते हुए ब्लाक कार्यकारणी बनाने की बात कही है।