श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

RAKESH SONI

श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शुरू किया सदस्यता अभियान,
जिला सम्मेलन आयोजित करने पर हुई चर्चा

सारनी:- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैतूल जिला इकाई के नए पदाधिकारी विजय रघुवंशी,विनोद पतारिया,विलास चौधरी,भीम बहादुर थापा,कालीदास चौरासे,संतोष कैथवास का सम्मान सारनी ब्लाक ईकाई व्दारा किया है। तथा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सारनी ब्लाक ईकाई ने एरेक्टर हास्टल में प्रेस दिवस तथा सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित नये पत्रकार साथियों सदस्यता ग्रहण करवा कर संगठन की रीति नीति से अवगत कराया। श्रीमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को एक होकर पत्रकारों के हित की लड़ाई मैं एक साथ सहभागी बनने की बात कही। और श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता अभियान शुरूआत की। उन्होने कहा कि जिले के सभी ब्लाकों में दिसम्बर माह में सदस्यता पूरी करने का निर्णय लिया गया है। संभागीय महासचिव विशाल बतरा ने कहा कि पत्रकारों की समस्या एवं पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सदैव श्रमजीवी पत्रकार संघ संघर्ष करते रहा है। बैतूल जिले इकाई के नये अध्यक्ष रंजीत सिंह ने संगठन को सक्रियता से गठन में मजबूती आई है। जिले के सभी ब्लाकों में ब्लाक अध्यक्षों नियुक्ती जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह व्दारा किये गये हैं। उन्होने कहा कि आगामी समय में जिला इकाई पत्रकार सम्मेलन आयोजित करेगी है। संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान ने कहा कि आंचलिक पत्रकारों को त्रैमासिक बैठक में शामिल करने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र दिया जाएगा। वही इस कार्यक्रम का समापन में सारनी ब्लाक अध्यक्ष छविनाथ भारव्दाज ने जिला नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुये प्रदेश एवं संभागीय,जिला इकाई का आभार प्रकट किया। जल्दी ही सारनी ब्लाक ईकाई की कार्यकारिणी का गठन करने की बात कही। इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान,महासचिव विशाल बतरा,जिला अध्यक्ष रंजीत सिह,जिला उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी,विलास चौधरी, कालीदास चौरासे,संतोष कैथवास,छविनाथ भारद्वाज,अन्नू गोहे,अशोक बारंगे,राकेश सोनी,संदीप झपाटे,अंकित यादव प्रवीण सोनी एड्रिकसन क्रूसो सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!