शोभापूर में नाप-तौल विभाग के शिविर का समापन
17,18 फरवरी को सारनी शॉपिंग सेंटर मार्केट में लगेगा नाप तौल शिविर
सारणी। कालीमाई व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी विनोद झरबड़े प्रेस नोट जारी कर बताया की कालीमाई व्यापारी संघ सहयोग से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नापतोल शिविर का आयोजन स्थानीय व्यापारियों के लिये 14 से 16 फरवरी तक जैरी चौक दूर्गा स्टेज पर आयोजित किया गया था जिसमे लगभग शोभापुर क्षेत्र के 150 व्यापारीयो के द्वारा अपने नाप तौल उपकरणो का सत्यापन नाप तौल विभाग के अधिकारीयो द्वारा किया गया।जिसमे व्यापारीयो व अधिकारीयो का सराहनीय सहयोग रहा इस शिविर समापन के अवसर पर कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोड़े, सचिव देवेन्द्र सोनी,कोषाध्यक्ष प्रकाश शिवहरे, विनोद झरबडे, दिलीप कनाटे, मुस्ताक कादरी अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित थे।