शोभापुर कॉलोनी की मेधावी बिटिया ने पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में अध्ययन करते हुएऑर्थोडॉन्टिक्स का इतिहास (हिस्ट्री ऑफ ऑर्थोडॉन्टिक्स) विषय पर अपना शोध लेखन प्रस्तुत किया:-श्रेया

सारणी। सच है कि प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती आवश्यकता है सिर्फ उचित मार्गदर्शन की lअगर व्यक्ति कदम दर कदम अपने पांव मंजिल की ओर बढ़ाएं,तो मंजिल तक पहुंचना उसके लिए कोई बड़ी बात नहीं हैl जनहित हेतु नित नई सोच,नई खोज व्यक्ति की गरिमा में चार चांद लगा देती है इसी क्रम में कोल नगरी शोभापुर कॉलोनी की मेधावी बिटिया ने पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में अध्ययन करते हुएऑर्थोडॉन्टिक्स का इतिहास (हिस्ट्री ऑफ ऑर्थोडॉन्टिक्स) विषय पर अपना शोध लेखन प्रस्तुत किया जिसे मेडिकल कॉलेज के HOD, guide, एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा खूब सराहा गया lश्रेया ने कर्म को अपनी पूजा मानते हुए चिकित्सा जगत के लिए अनुकरणीय काम किया है,शोध प्रबंध के अभिस्वीकृति पेज पर इसका उल्लेख करते हुए बताया कि मेरी इस छोटी सी उपलब्धि का श्रेय अपने दादा स्वर्गीय कौशल प्रसाद जी श्रीवास्तव एवं दादी श्रीमती भाग्यवंती देवी से मिली प्रेरणा है साथ ही पिता श्री प्रदीप श्रीवास्तव एवं माता श्रीमती रजनी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन का प्रतिफल हैl ऐसा करके श्रेया ने अपने नगर का नाम रोशन किया है l
ज्ञात हो कि श्रेया के पिता डब्ल्यूसीएल में अधिकारी एवं माता हायर सेकेंडरी विद्यालय की प्राचार्य है श्रेया की सफलता पर भाई श्रेयस, माता-पिता,रिश्तेदारों समेत, राजेश तुरिया,त्रिभुवन वर्मा ,अनिल मानके, सरिता कापसे और अनेकों शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी l
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements