शोभापुर एसबीआई के सामने नाले में 12 फिट का अजगर निकला

RAKESH SONI

शोभापुर एसबीआई के सामने नाले में 12 फिट का अजगर निकला

 

सारणी। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे शोभापुर स्थिति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने मौजूदा नाले के अंदर लगभग 12 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया, जिस पर वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। अजगर नाले में किसी जीव संभवतः पक्षी को निगल रहा था । स्थानीय लोगों के माध्यम से सारनी निवासी पर्यावरणविद् आदिल खान को अजगर का रेस्क्यू करने के लिए संपर्क किया गया । जिस पर आदिल के माध्यम से लोगों को समझाया गया कि उक्त सांप अपने प्राकृतिक आवास में हैं और भोजन कर रहा है उसे रेस्क्यू करना बिल्कुल भी उचित नहीं है, अजगर वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के अंतर्गत संरक्षित है और उसे उसके प्राकृतिक आवास में किसी भी तरह से परेशान करना या रेस्क्यू करना पूर्ण रूप से कानून का उल्लंघन भी है। इसके बाद आदिल ने वन परीक्षेत्र सारनी रेंजर अमित साहू को जानकारी दी और वन विभाग के अमले को वहां भेजकर अजगर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोला गया।

 

प्राकृतिक रहवास में मौजूद अजगर का रेस्क्यू करने पहुंचे व्यक्ति को आदिल ने दी चेतावनी

सूचना मिलने के लगभग 1 घंटे बाद फिर स्थानीय युवाओं ने आदिल खान से संपर्क किया और उन्हें जानकारी दी कि वन विभाग से कोई भी व्यक्ति वहां नहीं पहुंचा है, एवं भीम साहू समेत कुछ लोग अजगर को रेस्क्यू करने के लिए नाले में उतरे हैं । जिस पर आदिल के माध्यम से भीम साहू को फोन करके समझाइश दी गई कि अगर उन के माध्यम से अजगर को उसके प्राकृतिक रहवास से पकड़ा गया या किसी भी तरह से परेशान किया गया तो वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत उनके ऊपर मामला पंजीबद्ध किया जाएगा ।

समझाइश मिलने के बाद भीम साहू फौरन ही वहां से चले गए, इसके बाद आदिल ने दोबारा रेंजर को जानकारी दी और जल्द से जल्द वन विभाग के अमले को वहां पहुंचाने का आग्रह किया गया । वन विभाग से एक कर्मचारी को उक्त स्थान पर भिजवाया गया, इसके बाद भी भीड़ कम नहीं हुई जब इसकी सूचना आदिल को मिली तो उन्होंने पाथाखेड़ा पुलिस चौकी से सहयोग मांगा और पुलिस के साथ स्वयं उक्त स्थान पर पहुंचे । जहां पर तत्परता दिखाते हुए पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह ने तुरंत ही भीड़ हटवा दी और थोड़ी ही देर में अजगर भी पुलिया के नीचे चला गया।

 

इनका कहना है:-
प्राकृतिक रहवास से किसी भी वन्य प्राणी का रेस्क्यू करना ग़लत है, अगर सांप किसी के घर, आंगन के अंदर मौजूद हैं तभी उसका रेस्क्यू किया जाना चाहिए।

आदिल खान, पर्यावरणविद सारनी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!