शीघ्र ही मिलेगी वार्ड क्रमांक 10 के आदिवासी मोहल्ला और 94 कॉलोनी को बिजली:- योगेश पंडाग्रे
सारणी। सारणी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में बिजली आपूर्ति के लिए वार्ड की जनता एवं जनप्रतिनिधि ने विधायक जी के पास पहुंचकर कार्य में हो रही देरी के लिए शिकायत जताई एवं कार्य में आ रहे बाधाओं को शीघ्र अति शीघ्र दूर कर वार्ड क्रमांक 10 के आदिवासी ढाना एवं 94 कॉलोनी में बिजली उपलब्ध कराने की मांग की ।इस अवसर पर भाजपा नेता सुधा चंद्रा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता वार्ड पार्षद बबलू नर्रे वार्ड के नेता रवि मंडल के साथ सभी लोग विधायक जी के पास बैतूल पहुंचकर विधायक जी को समस्या का अवगत कराया एवं बिना बिजली की हो रही परेशानी की जानकारी दी इस अवसर पर जन जन के लाडले नेता जनता के प्रति संवेदनशील आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने शीघ्र ही उनके बातों को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारी से चर्चा कर दोनों कॉलोनी में बिजली की व्यवस्था शीघ्र अति शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। विधायक जी ने कहां की बिजली पानी और आवास यह जनता की मूलभूत आवश्यकता है इसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत गंभीरता से लेते हुए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री हमारे मुख्यमंत्री इस विषय पर बहुत गंभीर और संवेदनशील हैं ।वार्ड में रहने वाली जनता को शीघ्र अति शीघ्र बिजली मुहैया कराई जाएगी ।इसका हम पूरी तरह आश्वासन देते हैं । उन्होंने टेंपरेरी कनेक्शन मैं आ रहे हैं बिल की अधिकता को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से चर्चा की और बिल भरने के लिए स्वयं वार्ड की जनता के कार्यकर्ताओं की नगद राशि भुगतान कर मदद की ।इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा ने कहा कि आमला सारणी के विधायक अपनी जनता के प्रति बहुत संवेदनशील और चिंतनशील है उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अधिकारियों को उचित समय पर शीघ्र कार्य करने का निर्देश दिया और जल्द से जल्द बिजली उपलब्ध करवाने का सभी आम नागरिकों को आश्वासन भी दिया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री लाल ,सुनील ,शीलू अमित ,मंडल अपूर्व शाह , ज्योति ,रेखा उषा अनीता ,सुषमा, मनोज ,हरिशंकर ,बस पति ,झुमरू भारती, रेवती दशम, आदि अनेक वार्डवासी एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे