शाहपुर ब्लाक के एक ग्राम में आज दिन शनिवार दोपहर 12:00 बजे 8 मई 2021 को स्टाफ क्वार्टर और मोती ढाना के मध्य स्थित खेत में आग लगी।

RAKESH SONI

शाहपुर ब्लाक के एक ग्राम में आज दिन शनिवार दोपहर 12:00 बजे 8 मई 2021 को स्टाफ क्वार्टर और मोती ढाना के मध्य स्थित खेत में आग लगी।

शाहपुर :- आग लगने का कारण तो अभी ज्ञात नहीं है।
आग नरवाई में लगी थी। खेत मालिक श्री राजू भोपते द्वारा डायल हंड्रेड को फोन करके सूचना दी गई। और पत्रकार संजय जगताप को सूचना दी गई। जिसकी सूचना मैंने नगर पंचायत मैं सुनील साहू जी को दी ।जो नगर पंचायत के कार्य में व्यस्त होने के बाद भी तुरंत ,घटनास्थल पर खेत में फायर फाइटर नाम का ट्रैक्टर पर तैयार किया गया। आग बुझाने का ट्रैक्टर पानी के टैंकर को भरकर लेकर पहुंचे ।और आग बुझाने में मदद की। साथ में नगर पंचायत के कर्मचारी संतोष यादव, पंकज परसाई, और भी समस्त कर्मचारी आग बुझाने के कार्य का सहयोग कर आग को बुझाया।और डायल हंड्रेड भी समय पर पहुंच चुकी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!