शासन कोटवारो के जैसे मुकद्द्मो को दे न्याय – इंजी. राजा धुर्वे

RAKESH SONI

शासन कोटवारो के जैसे मुकद्द्मो को दे न्याय – इंजी. राजा धुर्वे

जिले मे पहली बार ऐतिहासिक 200 गावों के मुकद्द्मो का भौरा मे सम्मान

शाहपुर :- समस्त आदिवासी समाज संगठन शाहपुर के बैनर तले बीजासन माता मंदिर भौरा के प्रांगण मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम मे हजारों की संख्या मे ग्रामीण जुटे,कार्यक्रम की शुरुआत पड़ापेन की सुमरनी के साथ हुआ तत पश्चात् 200 गावों से आये मुकद्द्मो एवंअतिथियों का हल्दी चावल पीला गमछा भेट कर सम्मान किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री प्रताप उइके ने की मुख्यतिथि के रूप मे देवश्री मरकाम, कल्लूसिंग उइके, अंतुसिंग मर्सकोले, जनपद अध्यक्ष आठनेर रामचरण इरपाचे, समस्त आदिवासी समाज संगठन बैतूल जिला अध्यक्ष सुंदरलाल उइके, बारातीलाल उइके, भूमक संघ जिला अध्यक्ष मदन चौहान दादा,दिलीप धुर्वे,युवा आदिवासी विकास संगठन संस्थापक प्रदीप उइके,बीएल मासोदकर, जामवंत कुमरे,डॉ रमेश काकोड़िया,सुभाष उइके,जयस जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे, इंजिनियर राजा धुर्वे,स्मिता उइके,उपस्थित हुये,मुख्य अतिथियों मे इंजी. राजा धुर्वे ने कहाँ पूर्व की भाती मुकद्दम के बिना पूछे शासन प्रशासन गांव मे प्रवेश नहीं कर पाते थे, कोटवार जानकारी को मुकद्द्म के समक्ष रखता था, मगर शासन संविधान मे लिखित व्यवस्था के बाद भी मुकद्द्म को भूल गई, कोटवारो के भाती मुकद्द्म को न्याय मिले, पूर्व मंत्री प्रताप उइके ने कहाँ समाज आज नहीं जागा तो और गुलाम होंगा नई पीढ़ी आगे आकर करे काम, रामचरण इरपाचे ने कहाँ नशे जो रहेगा दूर उसका होंगा विकास, देवश्री मरकाम ने कहाँ जीवन मे दो चीजों का है महत्व पैसा और पॉवर वो दोनों हमारे पास अब नहीं उसके लिए संघर्ष जरूरी,जामवंत कुमरे ने कहाँ शासन पेशा कानून बहाल करे तब होंगा आदिवासी समाज का विकास,डॉ रमेश काकोड़िया ने कहाँ शिक्षा से ही समृद्ध समाज बनाया जा सकता है, प्रदीप उइके ने कहाँ बहन बेटी अपनी इज्जत बचा कर चले, युवा रोजगार की ओर बड़े, दिलीप धुर्वे ने कहाँ परिवर्तन प्रकृति का नियम है हमें वास्तविकता को देख तेजी से परिवर्तन कर स्थापित होना होंगा, संदीप धुर्वे ने कहाँ समाज को मोतियों जैसा पिरोने सभी संगठन मेहनत कर रहे है आप भी आगे आकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे,बीएल मासोदकर ने कहाँ बिरसा मुंडा और बाबा साहब के विचारो को संविधान के माध्यम से जन जन तक पहुँचाना है, कल्लू उइके ने कहाँ की कुछ कर नहीं सकते हो तो साथ जरूर दो समाज को मजबूत कंधो की जरूरत, अंतु मर्सकोले ने कहाँ की फौज के ठान लो विजय आपकी होंगी बस रुकना नहीं झुकना नहीं,
मंच संचालक सुनील करोचे ने किया आयोजक समस्त आदिवासी समाज संगठन के शाहपुर जयस अध्यक्ष लालसिंग भलावी, रामपाल तुमडाम,कार्यवाह अध्यक्ष अभिषेक उइके, बब्बा मिथलेश उइके, गौरी नर्रे, उपाध्यक्ष वंदना इवने,संकेत भलावी, सानू उइके l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!