शासकीय महाविद्यालय सारनी में नगर पालिका ने मनाया गया आनंद उत्सव
सारनी। शासकीय महाविद्यालय सारनी में मंगलवार 18 जनवरी को नगर पालिका परिषद सारनी के सीएमओ सीके मेश्राम के सहयोग से आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमिला बाधावा के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ एवं आनंद उत्सव टीम के समक्ष अपने उद्बोधन में बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में कई खेलकूद गतिविधियां जैसे रस्साकशी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विजयी छात्र-छात्राओं को आनंद उत्सव टीम के द्वारा प्राचार्य डॉ. प्रमिला बाधवा द्वारा पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रदीप पंद्राम, भूगोल विभाग के डॉ. प्रताप सिंह राजपूत, राजनीति विज्ञान डॉ हरीश लोखंडे, समाजशास्त्र विभाग के मनोज कुशवाहा, डॉ अंजना राठौर क्रीड़ा अधिकारी मनोज नागले, ग्रंथपाल भीमराव भुरसे एवं महाविद्यालय के समस्त विभागों के शैक्षणिक/अशैक्षणिक स्टाफ जिसमें शिक्षक आरसी गुजरे, वीरेंद्र चौरे,
कु़.श्रद्धा वागद्रे, अर्चना महाले, गंगा चौरे, निकिता सोनी , दीपिका सोनी, ज्योति भावरासे, संगीता उघड़े, उत्तम साहू , शाहिद खान, कविता धोटे और लक्ष्मी नागले सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में आनंद उत्सव आयोजन में टीम लीडर शुभम राठौर, सुपरवाईजर बालकराम, अरिहंत एवं रोहित की भूमिका सराहनीय रही। जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।