शासकीय महाविद्यालय सारणी में जनभागीदारी समिति की बैठक का हुआ आयोजन।

RAKESH SONI

शासकीय महाविद्यालय सारणी में जनभागीदारी समिति की बैठक का हुआ आयोजन।

सारणी। सारनी नगर के शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अनिल सोनी जी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शाहपुर की अध्यक्षता में दिनांक 16 दिसंबर को आयोजित की गई,बैठक में जनभागीदारी समिति की सचिव महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रमिला वाधवा, श्री सी.के.मेश्राम सीईओ (नगरपालिका सारणी) एवं श्री सुधा चंद्रा (विधायक प्रतिनिधि) एवं महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की डॉ रश्मि रजक एवं अर्थशास्त्र विभाग के श्री प्रदीप पंद्राम उपस्थित रहे।
इस बैठक का आयोजन महाविद्यालय में होने वाले नैक मूल्यांकन से संबंधित गतिविधियों के अवलोकन करने एवं उनसे संबंधित महाविद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं को पूर्ण करने के उद्देश्य से किया गया था बैठक में महाविद्यालय के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा /अनुशंसा कर प्रस्ताव तैयार करके स्वीकृति हेतु अध्यक्ष महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए गए जिनमें अधिकतर प्रस्तावों पर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति श्री अनिल सोनी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व शाहपुर) ने उपस्थित एवं आमंत्रित सदस्यों की सहमति से प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की और निर्देशित किया कि समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिए जाए जिससे नैक मूल्यांकन में महाविद्यालय को अच्छी रैंक प्राप्त हो सकें। इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रमिला बाधावा ने जनभागीदारी समिति के सचिव की हैसियत से बैठक में उपस्थित अध्यक्ष महोदय सहित समस्त अतिथियों एवं आमंत्रित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक में जनभागीदारी समिति के अन्य कार्यसाधक सदस्यगण जिनमें अर्जुन वानखेडे श्री रूपलाल घाघरे (शिक्षक) श्री वासुदेव नागले, श्री जगदीश यादव (कृषक ) श्री मनोज ठाकुर, श्री संजीव सोनी, श्रीमती तारा यादव (अभिभावक) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!