शासकीय महाविद्यालय सारणी में मनाया गया विश्व एड्स दिवस।

RAKESH SONI

शासकीय महाविद्यालय सारणी में मनाया गया विश्व एड्स दिवस।

सारणी:- विश्व एड्स दिवस के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सारणी में महाविद्यालय की यशस्वी प्राचार्य डॉक्टर प्रमिला वाधवा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एड्स जागरूकता संगोष्ठी रखी गई | जिसमें प्राचार्य डॉ प्रमिला वाधवा ने बताया की एड्स से बचाव ही सुरक्षा है | इसलिए इससे बचने के उपाय हमें पता होना चाहिए तथा इससे समाज में भी प्रेषित करना चाहिए | इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्री राजेश पंडोले ने बताया की एड्स एक लाइलाज बीमारी है इसकी जानकारी लगते ही हमें डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए | श्री भीमराव भुरसे ने एड्स के लक्षणों पर विस्तृत रूप से चर्चा की| महाविद्यालय के बॉटनी विभाग के प्रोफेसर श्री आरसी गुजरे ने एड्स के इतिहास तथा मानव शरीर में किस प्रकार रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है तथा इसे किस प्रकार से बढ़ाया जा सकता है उस पर गहन चर्चा की |श्रीमती ज्योति भावरासे ने एड्स के लक्षण एवं कारणों तथा निदान के उपाय बताएं| राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई प्रभारी डॉ रश्मि रजक ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को एड्स हो जाता है तो उससे दूरी नहीं बनाना चाहिए बल्कि उसकी मदद करना चाहिए | राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी श्री प्रदीप पंद्राम ने समाज में जन जागरूकता एवं सोच में परिवर्तन की अपील की | राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक उमेश बचले ने दैनिक जीवन में किस प्रकार से सावधानियां बरतनी चाहिए उस पर प्रकाश डडाला | स्वयंसेवक देवेंद्र नरवरे ने एड्स के लक्षणों के होने की जानकारी बेझिझक डॉक्टर से साझा करने की अपील की तथा अपनी मानसिकता को बदलने की सलाह दी | इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विशाल भारती, रितिक भालेकर ,अदिश कामले, नरेंद्र बारपेटे ने फेस पेंटिंग कर एड्स से बचाव की जानकारी दी| इस कार्यक्रम में श्री उत्तम साहू, श्रीमती गंगा चौरे ,श्रीमती दीपिका सोनी ,श्रीमती अर्चना महाले, श्रीमती लक्ष्मी नागले ,डॉ अंजना राठौर, श्रीमती कविता धोटे, कुमारी श्रद्धा वागादरे ,स्वयंसेवक संस्कार गुप्ता, अमोल सहाने, दिप्ती ठाकुर, उन्नति उईके ,सफिना अंजुम, सलिना परवीन, निधी बचले,अकबर सिद्धीकी, घनश्याम काले एवं भारी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी गण उपस्थित रहे|

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!