शासकीय महाविद्यालय सारणी में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत देश को अखंड बनाए रखने की दिलाई गई शपथ।

RAKESH SONI

शासकीय महाविद्यालय सारणी में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत देश को अखंड बनाए रखने की दिलाई गई शपथ।

सारनी:- शासकीय महाविद्यालय सारणी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत आज महाविद्यालय में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को देश की एकता को अखंड एवं अक्षुण्य बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती प्रमिला वाधवा ने विद्यार्थियों को देश को एकता के सूत्र में पिरोए रहने के लिए हमारे देश के महान पुरुषों द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी श्री प्रदीप पंद्राम ने कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से विद्यार्थियों एवं स्टाफ को परिचित कराया इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई की प्रभारी डॉ श्रीमती रश्मि रजक ने भी कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं की सहभागिता पर विशेष बल दिया और उन्हें अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम उपस्थित रहने के लिए आह्वान किया।
कार्यक्रम में महाविधालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई से छात्र घनश्याम काले, उमेश वछले,संस्कार गुप्ता एवं छात्रा इकाई से छात्रा आरती कुशवाहा एवं इशरत खान ने
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को अपने जीवन में देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति और छात्र अपने जीवन में इस शपथ का अनुसरण ईमानदारी से करे तो देश के दुश्मन भारत की एकता को खंडित करने में सफल नहीं हो सकेंगे।
कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के श्री मनोज कुशवाहा,हिंदी विभाग की डॉ श्रीमती अंजना राठौर, महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं अशैक्षणिक स्टाफ जिनमें शिक्षक श्री आर सी गुजरे, वीरेंद्र चौरे श्रीमती अर्चना महाले, श्रीमती गंगा चौरे, श्रीमती निकिता सोनी ,श्रीमती दीपिका सोनी ,श्रीमती ज्योति भावरासे ,श्रीमती संगीता उघड़े, श्री उत्तम साहू ,श्री शाहिद खान,श्रीमती कविता धोटे और श्रीमती लक्ष्मी नागले और श्रद्धा वागदरे , समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!