शासकीय महाविद्यालय सारणी में  स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव  पर हिंदी पखवाड़े में जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

RAKESH SONI

शासकीय महाविद्यालय सारणी में  स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव  पर हिंदी पखवाड़े में जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

 

सारणी । शासकीय महाविद्यालय सारणी में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आज दिनांक 22 सितंबर 2021 जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसका विषय “आत्मनिर्भर भारत और हिंदी ” रखा गया| जिसमें महाविद्यालय स्तर मे चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं ने भाग लिया| इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर प्रमिला वाधवा ने हिंदी भाषा की उपयोगिता और महत्व के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए | महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी श्री प्रदीप पंद्राम ने आत्मनिर्भर भारत में हिंदी के योगदान पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर डॉ रश्मि रजक ,मनोज नागले, डा.राजपूत , डा.हरीश लोखंडे, इंद्रेश बिसंद्रे, उत्तम साहू, आरसी गुजरे ,विवेकानंद झरिया, मनोज कुशवाह ,अर्चना महाले, निकिता सोनी, गंगा चौरे ,यशोधरा देशमुख, कविता, लक्ष्मी नागले श्रद्धा वागद्रे, वीरेंद्र चौरे, सलाम बाबूजी एवं समस्त स्टाफ तथा महाविद्यालय स्तर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हेमलता बोहरा एम ,ए, थर्ड सेम सोशलॉजी , द्वितीय स्थान ध्रुव राकेश बीएससी सेकंड ईयर एवं तृतीय स्थान अरुणा नागवंशी बीएससी फर्स्ट ईयर उपस्थित रहे|

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!