शासकीय महाविद्यालय सारणी में किया पौधा रोपण
सारनी। शासकीय महाविद्यालय सारणी में आज दिनांक 24 अगस्त 2021 को महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्य किया गया | महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रदीप पंद्राम ने बताया की वृक्षारोपण जनकल्याण एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए अति आवश्यक है | इसीलिए महाविद्यालय में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है | इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला विंग अधिकारी डॉ रश्मि रजक ने बताया कि हमें अपने परिवेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना हो तो वृक्षारोपण बहुत जरूरी है | हमें अपने आसपास प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए | इस अवसर पर डॉ हरीश लोखंडे, डॉ प्रताप सिंह राजपूत, श्री मनोज नागले , श्री इंद्रेश बीसंद्रे, श्री आरसी गुजरे, श्री विवेकानंद झरिया ,श्रीमती अर्चना महाले, श्रीमती गंगा चौरे, श्रीमती निकिता सोनी ,श्रीमती दीपिका सोनी, श्री उत्तम साहू ,श्री बीबी भूरसे ,श्री सहदेव सूर्यवंशी , राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक घनश्याम काले, अमोल शहाने, सोहन वीके, रोहित वीके, कुमारी इशरत खान समस्त स्टाफ एवं अन्य छात्र छात्राएं covid-19 नियमों का पालन करते हुए उपस्थित रहे |