शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी के लिए 3 एकड़ जमीन की दान-
घोड़ाडोंगरी l घोड़ाडोंगरी में कालेज न होने की वजह से ग्रामीण छात्र छात्राओं को बगडोना या बैतूल कालेज जाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था ओर कालेज दूर होने के कारण कई छात्र छात्राएं एडमिशन नहीं ले पा रहे थे। कई परिवार वाले तो बेटियों को बाहर पढ़ाने से मना कर देते थे।इस समस्या को दूर करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक विकास सोनी, हरिकेश ढाकरे ओर अन्य कार्यकर्ता ने 2013 में आंदोलन प्रदर्शन कर महाविद्यालय खोलने की मांग की। पूर्व संसदीय सचिव श्री रामजीलाल उईके जी ने मध्य प्रदेश सरकार को महाविद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मध्यप्रदेश शिवराज सरकार ने महाविद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति दी है। दानदाता पूर्व संसदीय सचिव श्री रामजीलाल उईके जी का कालेज विद्यार्थी जतिन प्रजापति, अखलेश सराठे, लक्ष्मण प्रजापति,रिशाद अली, अमृता,मनीषा,नीतू ओर अन्य छात्र-छात्राओं ने शॉल श्रीफल भेंट कर धन्यवाद ओर आभार व्यक्त किया।