शासकीय एवं निजी संस्थाओं में रिक्त बेड की संख्या

RAKESH SONI

शासकीय एवं निजी संस्थाओं में रिक्त बेड की संख्या
—————————————————
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के तिवारी ने बताया कि आई.डी.एस.पी. से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 अप्रैल 2021 की स्थिति में शासकीय एवं निजी संस्थाओं में रिक्त बेड की संख्या इस प्रकार है –
डीसीएचसी बैतूल 29,
कोविड केयर सेंटर हमलापुर 23,
कोविड केयर सेंटर आमला 00,
कोविड केयर सेंटर आठनेर 00,
कोविड केयर सेंटर भैंसदेही 13,
कोविड केयर सेंटर भीमपुर 23,
कोविड केयर सेंटर चिचोली 21,
कोविड केयर सेंटर घोड़ाडोंगरी 13,
कोविड केयर सेंटर शाहपुर 11,
कोविड केयर सेंटर मुलताई 14,
कोविड केयर सेंटर प्रभात पट्टन 23,
कोविड केयर सेंटर सेहरा 17,
ओम आयुर्वेदिक हॉस्पिटल 34
-कुल 221

जबकि निजी चिकित्सालयों में
राठी हॉस्पिटल 00,
पाढर हॉस्पिटल 07,
वैष्णवी हॉस्पिटल 06,
संजीवनी हॉस्पिटल 00 ,
काकोड़िया हॉस्पिटल 00,
लश्करे हॉस्पिटल 00,
आशीर्वाद नर्सिंग होम 04,
लाइफ केयर 00,
एस डी देवगांव 20,
चौहान हॉस्पिटल 10,
करुणा हॉस्पिटल 08,
सिम्स हॉस्पिटल 00,
कुल 55

एवं शासकीय तथा निजी चिकित्सालयों में कुल उपलब्ध रिक्त बेड संख्या 276 हैं |

जिले में कुल बेड ( जनरल आइसोलेशन बेड 470, ऑक्सीजन बेड 355 एवं आई सी यू बेड 88 )सहित 913 हैं ,जिसमें भरे बेड संख्या 637 तथा कुल रिक्त बेड 276 हैं |जिसमें रिक्त 35 ऑक्सीजन बेड एवं रिक्त 06 आई सी यू बेड सम्मिलित हैं |

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!