शारदीय नवरात्रि पर्व पर जगह जगह दुर्गा पंडालो में सजी सुंदर झांकियां।

RAKESH SONI

शारदीय नवरात्रि पर्व पर जगह जगह दुर्गा पंडालो में सजी सुंदर झांकियां।

 

 

सारनी। शारदीय नवरात्रि पर्व शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं कई स्थानों पर सजी झांकियों के दर्शन करने के लिए शाम को भीड़ उमड़ रही हैं वही सुबह से ही श्रद्धालु भक्त माता के मंदिरों में जल चढ़ाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं मंदिरों में रोज धार्मिक अनुष्ठान के साथ धार्मिक कार्यक्रमों व भजनों का आयोजन किया जा रहा हैं। नवरात्रि पर्व में जगह जगह माता की मूर्ति स्थापित की गई हैं जिसकी वजह से शहर में सुबह शाम भक्तों की चहल-पहल से नगर का वातावरण भक्ति में हो गया हैं।

 

 

नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने में भक्त कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं दिन रात सेवा में लगे हुए हैं नगर के बस स्टैंड पर विराजमान मांकाली जी की मूर्ति स्थापना में के बाद से भक्तों की भीड़ सुबह शाम देखने को मिलती है वही शॉपिंग सेंटर्स सुपर ऐप बिजासन मंदिर रामरख्यानी स्टेडियम में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है इतना ही नहीं नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी नवरात्रि त्योहार को लेकर उत्साह देखा गया हैं। इधर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रखा हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!