शांति समिति की हुई बैठक मंदिर मस्जिद में केवल 5 व्यक्ति होंगे शामिल
शाहपुर :– गुरुवार को शाम 5:00 बजे जनपद सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार वेदनाथ वासनिक एसडीओपी महेंद्र सिंह मीणा टीआई शिवनारायण मुकाती एवं सभी धर्म एवं समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस बैठक का आयोजन आगामी त्योहारों को देखते हुए किया गया था। कोरोना महामारी के इस काल में त्योहारों को मनाना भी कठिन हो गया है क्योंकि कोरोना के चलते लोगों को एक निश्चित दूरी बनाए रखना आवश्यक है अतः इस बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी प्रकार से धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा अपितु लोग अपने घरों में ही त्योहार मनाए तथा सार्वजनिक धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर और मस्जिद में भीड़ इकट्ठा नहीं करें। इन नियमों का उल्लंघन होने पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। बैठक में लोगों से अपील की गई है कि आवश्यक स्थिति में यदि वह घर से बाहर निकलते हैं या किसी सार्वजनिक स्थल या किसी धार्मिक सार्वजनिक स्थल पर जाना है तब मास्क लगाएं तथा 2 गज दूरी का पालन कर ही कार्य करें। बैठक में अमित महतो अनिल जैन सूर्यकांत सोनी मनीष कुमार मंडल अध्यक्ष इत्यादि मौजूद रहे।