शहीद भवन में अर्पित की वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
बैतूल। शहीद भवन परिसर में 23 मार्च शहीद दिवस शाम बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति राष्ट्र रक्षा मिशन, कराते खिलाड़ी व पोस्ट मेट्रिक छात्रावास की बालिकाओं ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर छात्राओं को शहीद दिवस की जानकारी दी गई।
दो मिनट का मौन रखकर, केंडल जलाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद वीरों का प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर समिति के संरक्षक मनीष दीक्षित, अध्यक्ष गौरी बालापुरे, सचिव भारत पदम, कोषाध्यक्ष जमुना पण्डाग्रे, उपाध्यक्ष नींलम वागद्रे, सशक्त सुरक्षा बैंक संयोजक संगीता अवस्थी, सदस्य हर्षित पण्डाग्रे, शिवानी मालवीय, कराते खिलाड़ी सहित एक सैकड़ा से अधिक छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
Advertisements
Advertisements