शहीदों जवानों को दी श्रद्धांजलि
सारनी – छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर सुगमा क्षेत्र में घात लगाकर बैठे सैकड़ो नक्सलियों ने CRPF के जवानों पर अचानक हमला कर हमारे देश के जवानों को शहीद कर दिया |
इस जघन्य अपराध की ब्लाॅक कांग्रेस सारनी घोर निंदा करती हैं,और उन सभी 23 जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं | सारनी ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भगवान जावरे जी ने कहाँ की घायल जवानों को शीघ्र स्वस्थ होंने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं |
श्री भगवान जावरे जी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुये कहाँ की शहीद जवानों के परिवार को पांच – पांच करोड़ रुपये और शहीदों के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी दी जायें | साथ ही राज्य व केंद्र सरकार नक्सली समस्या के निदान / समाप्त करने हेतू स्थाई व ठोस कारगर रणनीति बना कर इस समस्या का स्थाई निदान करें |
इस कार्यक्रम में – वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री भोला कांति जी,मोहम्मद इलियास जी,श्रीमती योगिता डोईफोडे जी,श्री भूषण कांति जी,श्री राजेश डोईफोडे जी,श्री हरीश पाल जी,भाई शब्बीर बेदी जी,श्री किशोर चौहान जी,हेमंत धोटे,राफे बक्श,फैयाज अंसारी,गौतम नागले,अप्पू शेख,राशिद खान,हरिश पटेल,सी.एम बेले जी,एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता पदाअधिकारी उपस्थित थे |