शहिदो सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की l
सारनी । सैनिक संघ घोड़ाडोंगरी ब्लॉक सारनी द्वारा कल हुये हृदय विधारक हवाई जहाज दुर्घटना जिसमें सीडीएस विपीन रावत जी सहित जनरल ब्रिगेडियर कर्नल सहित 13 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं मौन धारण किया गया जिसमें घोड़ाडोंगरी सारनी के सभी पूर्व सैनिकों की उपस्थिति रहे समाजिक कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। जिसमें सैनिक मुन्नालाल कापसे रूपलाल उईके मनोहर लाल बिसन्दे विनोद झा मुकेश कुशवाह अनवर खान सुभाष मंडल राजेंद्र सोनी अनिल सोलंकी दीपक कुमार इंद्रेश मोहबे सुनील कुमार शिवलाल सिंह प्रकाश घिडोडे धनराज बिसन्दे दिलीप यादव एडवोकेट राकेश महाले तिरुपति एरूल रमेश हारोड़े सुरक्षा अधिकारी विजय कनौजिया सुरक्षा अधिकारी चडोकार जी अजय सरनकर रवि थोराट किरण तायडे बबलू नरे तिलक सालोडे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हूऐ।