शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु ग्राम पंचायतों में घर-घर संपर्क कर रहे कोरोना वालंटियर
बैतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिले में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे है।
विकासखंड घोड़ाडोंगरी के ग्राम निश्चितपुर में ब्लाक समन्वयक श्री संतोष राजपूत ने ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति निश्चितपुर ग्राम पंचायत चोपना के अध्यक्ष एवं कोरोना वालंटियर श्री चंचल हलदार और साथियों के साथ मिलकर शत प्रतिशत टीकाकरण के लिये बात की और मास्क वितरण किया गया। साथ ही अनलॉक में भी सावधानी बरतने की समझाईश दी गई। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे विकासखंड के कोरोना वालंटियर और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुये योगाभ्यास किए जाने की भी रूपरेखा तैयार की गई।
विकासखंड भैंसदेही में ब्लाक समन्वयक श्री विकास कुमरे एवं ग्राम जूनापानी के कोरोना वालंटियर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जूनापनी की सदस्य सुश्री रजनी उइके द्वारा ग्राम में सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी गयी व मास्क वितरण किए गए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वैक्सीन को लेकर लोगों में जो गलत अफवाह फैली हुई है, ऐसी झूठी अफवाह पर ध्यान ना दें। सुश्री उइके वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को घर-घर जाकर प्रेरित कर रही हैं।
विकासखंड आमला के ग्राम अम्बाड़ा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं कोरोना वांलटियर श्री लखन बारपेटे द्वारा ग्रामीणों को मास्क पहनने, दो गज दूरी रखने तथा वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।