वॉड 36 में कोरोना प्रबंधक समिति की बैठक सम्पंन

RAKESH SONI

वॉड 36 में कोरोना प्रबंधक समिति की बैठक सम्पंन

सारनी:- कोविड -19 की निगरानी और बचाव के लिए बनाई गई वार्ड़ की की प्रबंधन समिति की वार्ड़ में बैठक सम्पन हो रही है। इसी क्रम में वॉड क्र. 36 की पार्षद रामवती जाट ,अनिल लिल्होरे वार्ड प्रभारी,रंजीत सिंह सांसद प्रतिनिधि,कमलेश सिंह ,दशरथ सिंह जाट,प्रमोद दवाई,बाबी हैदर,संगीता पवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,छबि सिंगारे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,अनिता मालवीय आंगनवाड़ी सहयाका की उपस्थिति में वॉड 36 में कोरोना प्रबंधक समिति की बैठक सम्पंन हुई। जिसमे वॉड 36 की पार्षद रामवती जाट ने कहाँ की शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन हो, कोविड-19 के परिवारों की निगरानी हो और कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों को शासन द्वारा दी जा रही दवाइयों की किट उपलब्ध कराई जाए संदिग्ध कोविड के मरीजों का रिकॉर्ड रखकर उनका कोविड-19 की जाच कराई जाए। वार्ड़ में कोरोना प्रबंधक समिति के सदस्यो ने वार्ड़ में कोरांना वायरस को काबु में लाकर कोविड मुक्त वार्ड़ बनाने के लिए संकल्प लिया ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!