वॉक इन इंटरव्यू द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कोविड-19 के अंतर्गत अस्थाई नियुक्ति
बैतूल:- कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप के दृष्टिगत रखते हुए नवीन कोविड केयर सेन्टर (सीसीसी) आर.आर.टी./ एम.एम.यू आदि की स्वीकृति एवं शासकीय चिकित्सालयों में आईसोलेषन बेड/ ऑक्सीजन बेड/ आईसीयू बेड / कोविड केयर सेन्टर / फीवर क्लीनिक/ जिला कोविड कमान्ड एण्ड केयर सेन्टर के प्रभावी संचालन हेतु अतिरिक्त आवष्यक मानव संसाधन को आगामी दो माह (दिनांक 30.06.2021) तक अस्थायी रूप से संयोजन हेतु निम्नानुसार पदों पर दिनॉक 30 जून 2021 तक स्वास्थ्य मिषन कार्यक्रम केे अंतर्गत कार्य करने हेतु निर्धारित योग्यताधारी उम्मीदवारों पदों की पूर्ति होने तक निम्न शर्तों के अधीन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। अस्थायी भर्ती हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को इंटरव्यू 3 से 5 बजे के मध्य दे सकते हैं।
पदों का विवरण एवं निर्धारित शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता का विवरण निम्नानुसार हैः-
क्र पदनाम रिक्त पद न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मासिक मानदेय प्रतिमाह
1 स्नातकोत्तर चिकित्सा अधिकारी (डिग्री डिप्लोमा) विषय विषेषज्ञ एम.डी.मेडिसिन /एम.डी.ऐनेस्थिषिया 1,25,000/- (डिग्री)
1,10,000/- (डिप्लोमा)
2. चिकित्सा अधिकारी
(एम.बी.बी.एस) एम.बी.बी.एस. (मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय) एवं मध्यप्रदेष मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन 60,000/-(क्रमांक 1 एवं 2 के कुल पद 19)
3. आयुष चिकित्सक 20
1.बी.ए.एम.एस/बी.यू.एम.एस./बी.एच.एम.एस. की डिग्री शासन द्वारा मान्यता प्राप्त
विष्वविद्यालय से उत्तीर्ण एवं म.प्र.आयुर्वेद तथा युनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड में जीवित पंजीयन/म.प्र. हौम्योपैथी परिषद में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
2. हायर सेकेण्डरी (12वी.ं) मा.षि.म. से
फिजिक्स, कैमेस्ट्री एवं बायोलॉजी से
उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 25,000/-
4. लेब टेक्नीषियन 11
पैथालॉजी का 02 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम (डीएमएलटी) अथवा पैथालॉजी का डिग्री पाठ्यक्रम (बीएमएलटी) अथवा पैथालॉजी का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम(एमएमएलटी) तथा म0प्र0 सह चिकित्सीय परिषद में जीवित पंजीयन 15,000/-
5. फार्मासिस्ट 24
औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिप्लोमा अथवा औषधि निर्माण (फार्मेसी) में बी-फार्मा अथवा औषधि निर्माण (फार्मेंसी) में एम फार्मा तथा म0प्र0 फार्मेंसी काउंसिल का जीवित पंजीयन 15,000/-
6. सपोर्ट स्टॉफ 13
म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
म0प्र0 रोजगार पंजीयन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर
संविदा सेवा शर्ते निम्नानुसार रहेगी-
1. वॉक इन इंटरव्यू हेतु उपस्थित होते समय कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त सुरक्षा उपायो एवं दिषा निर्देषों का पालन करना अनिवार्य हैं।
2. वॉक इन इंटरव्यू के समय उम्मीदवार को मूल दस्तावेजों की छायाप्रति दो प्रतियों में स्वयं सत्यापित करते हुए जमा करनी होगी। मूल दस्तावेज के तहत् शैक्षणिक योग्यताओं की समस्त वर्षों की अंग सूची अनिवार्य रूप से संलग्न हो।
3. वॉक इन इंटरव्यू दिनांक में निर्धारित पदों हेतु ही आवेदन स्वीकार्य किये जावेंगे। निर्धारित दिनांक के अतिरिक्त किसी भी दिनांक को आवेदन स्वीकार्य नहीं किये जावेगें।
4. वॉक इन इंटरव्यू हेतु निर्धारित दिनांक को समय प्रातः 09.00 बजे से 12.00 बजे तक ही आवेदन जमा किये जावेंगे। इसके पष्चात् किसी भी प्रकार से आवेदन जमा नहीं होगें।
5. यह सेवायें पूर्ण रूप से अस्थायी होगीं एवं आकस्मिक सेवाओं के रूप में ली जा रही है, अतः इन सेवाओं को नियमित अथवा संविदा सेवा के लिये किसी भी दषा में मान्य नहीं किया जावेगा।
6. यह सेवायें 30 जून 2021 तक के लिये ली जा रही है जिसे आवश्यकता होने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन मध्यप्रदेष द्वारा बढ़ाया /घटाया जा सकेगा। अतः निर्धारित अवधि के पष्चात् स्वतः समाप्त माना जावेगा।
7. उक्त मानव संसाधन की सेवाऐं कोविड-19 कंट्रोल कार्यक्रम में ली जावेगी।
8. जिला स्वास्थ्य समिति बैतूल को यह अधिकार होगा कि वह उक्त विज्ञप्ति बिना कोई कारण बतायें/ किसी पूर्व सूचना के निरस्त की जा सकेगी।
9. आवेदकों का चयन मेरिट, शैक्षणिक योग्यता, वरिष्ठता, उम्र एवं अनुभव के आधार पर किया जावेगा।
10. कार्य संतोषजनक न होने की स्थिति में तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी।
11. भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी स्तर पर यह ज्ञात होता है कि अभ्यार्थी आवेदित पद हेतु पूर्ण शैक्षणिक योग्यता पूर्ण नही करता है अथवा किसी प्रकार की गलत जानकारी दी गई है अथवा गलत/कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत किये गये है तो आवेदक को अपात्र किया जावेगा। साथ ही आवेदक के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
12. दस्तावेज सत्यापन के दौरान यदि अभ्यर्थी द्वारा सत्यापनकर्ता द्वारा मांगें गये समस्त आवश्यक मूल दस्तावेज प्रस्तुत नही करता है अथवा अपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करता है तो आवेदक को अपात्र किया जावेगा।
13. चयनित अभ्यार्थी को अपने कर्त्तव्य पर उपस्थित होने के पूर्व जिला मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
14. किसी आवेदक के विरूद्व किसी प्रकार का प्रकरण न्यायालय में पंजीबद्ध है अथवा न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया है तो ऐसी स्थिति में आवेदक अपात्र होगा।
15. उपरोक्त पदों हेतु न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 60 वर्ष होना चाहिए।
16. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति/ चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्व मान्य होगा।
उपरोक्त पदों का चयन केवल कोरोना संक्रमित व संभावित रोगियों के उपचार हेतु बनाये गए स्वास्थ्य संस्था हेतु किया जा रहा है अभ्यर्थियों का शारीरिक एवं मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ होना आवश्यक है।