वैक्सीनेशन महाअभियान दिनांक 25 व 26 अगस्त
सारनी:- कोविड-19 से बचाव हेतु शासन-प्रशासन समस्त नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान 2.0 का आयोजन 25 व 26 अगस्त को किया जा रहा है। सारनी के सभी केंद्रों पर इसकी तैयारियां की जा रही हैं। नगर पालिका परिषद सारनी ने सभी आम नागरिकों से जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन का अभी तक पहला एवं दूसरा डोज नहीं लगाया है उनसे टीकाकरण महाअभियान 2.0 में शामिल होने का आग्रह किया है।_
_नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा शत्-प्रतिषत टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान 25 एवं 26 अगस्त को आयोजित किया गया है। कलेक्टर महोदय द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। महाभियान को गति देने के लिए टीम बनाकर सर्वे किया जा रहा है। नगर पालिका की ओर से सभी आम नागरिकों से कोरोना वैक्सीनेशन के दोनों डोज लेने का आग्रह किया है। कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन के दोनों डोज लेना अनिवार्य है। जिन्होंने प्रथम डोज नहीं लिया है उन्हें तत्काल नजदीकी केंद्र पर पहुंचकर टीका लेना चाहिए। जिससे कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के तहत जनहानि से बचा जा सकें।
अतः निकाय समस्त धार्मिक, राजनीतिक, व्यापारिक, सामाजिक, समाजसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों से अपील करती है कि आपसे जुड़े आस-पास के लोगों को जिन्होंने आज दिनांक तक टीकाकरण का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज तिथि अनुसार नहीं लगाया है उन्हें प्रेरित कर सहयोग कर टीकाकरण केंद्र में पहुंचाकर सुविधापुर्ण टीका लगवाया जावें।