वेकोली ने जिला कलेक्टर को सीएसआर फंड से दिये 25 लाख का चेक दीया
बैतूल:- वेकोली मुख्य महाप्रबंधक पी के चौधरी ने कलैक्टर अमनवीर सिंह बेस को 25 लाख का चैक सौपा
सारनी कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) फंड से वेकोली के महाप्रबंधक पी के चौधरी द्वारा जिला कलेक्टर को 25 लाख का चेक सौपा गया। इस विषय पर वेकोली के मुख्य महाँ प्रबंधक पी के चौधरी ने बताया की कोविड-19 की वैश्विक महामारी से हमारा क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा पाया है लगातार संक्रमण के मरीज बढ़ने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं पर अतिरिक्त बोझ आ गया है, वेकोली प्रबंध अपनी सामाजीक जिम्मेदारी को समझता है इसलिए वेकोली के कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) फंड से 25 लाख का चैक जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस को दीया है।
पिछले वर्ष भी कोविड-19 के रोकथाम और प्रबंधन के लिए 25 लाख का चैक दीया गया था, साथ ही वेकोली पाथाखेडा कोविड-19 की रोकथाम और उपचार हेतू लगातार अपने संसाधन स्वास्थ्य विभाग को दे रहा है।
श्री पी के चौघरी ने कहा की जन जागरुकता एवं सामाजिक प्रयास से ही कोरोना को हराया जा सकता है साथ ही वेकोली महाप्रबंधक द्वारा नागरीको को मास्क लगाने के साथ दो गज की दुरी का पालन करने एवं कोविड वैक्सीनेशन लगाने की अपील कि है।