विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरु नानक देव जी के 552 व प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में सेवा दी।

RAKESH SONI

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरु नानक देव जी के 552 व प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में सेवा दी।

बैतूल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरु नानक देव जी के 552 व प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में सेवा दी गुरु नानक देव जी 552वे प्रकाश पर्व पर बैतूल गंज स्थित गुरुद्वारे पहुंच कर गुरु के सकिर्तन सुने व गुरुग्रंथ साहेब पर माथा टेक कर जिले की खुशहाली के लिए अरदास की विहिप के कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ गुरुद्वारे में सेवादार कि तरह लंगर में सेवा दी एवं सिख समाज के बंधुओ को बधाई प्रेषित की ।
भारत की पावन भूमि पर कई संत-महात्मा अवतरित हुए हैं, जिन्होंने धर्म से विमुख सामान्य मनुष्य में अध्यात्म की चेतना जागृत कर उसका नाता ईश्वरीय मार्ग से जोड़ा है। ऐसे ही एक अलौकिक अवतार गुरु नानकदेव जी हैं। कहा जाता है कि गुरु नानकदेव जी का आगमन ऐसे युग में हुआ जो इस देश के इतिहास के सबसे अंधेरे युगों में था। उनका जन्म 1469 में लाहौर से 30 मील दूर दक्षिण-पश्चिम में तलवंडी रायभोय नामक स्थान पर हुआ जो अब पाकिस्तान में है। बाद में गुरुजी के सम्मान में इस स्थान का नाम ननकाना साहिब रखा गया। श्री गुरु नानकदेव संत, कवि और समाज सुधारक विभाग गौ रक्षा प्रमुख तरुण साहू,विभाग धर्माचार्य प्रमुख रुपेश यादव जिला सह मंत्री विशाल भौरासे, मुलताई जिला संयोजक रतन मिश्रा, उमाकांत मालवीय, रवि लोट, नगर सुरक्षा प्रमुख रिंकू गल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!